All About Ayodhya Itineraries (Jan 27, 2024)

233

TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं

  • सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही अयोध्या दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक पर्यटन केंद्र बनने जा रहा है। अमेरिकी कंपनी जेफ्फेरिज इक्विटी रिसर्च ने अपनी ताजा रिपोर्ट में अयोध्या में सालाना 5-10 करोड़ तीर्थयात्री आने का अनुमान लगाया है। राम मंदिर के साथ और क्या क्या हो सकता है अयोध्या टूर के एक परफेक्ट itinerary लिस्ट में…..आइए जानते हैं

Hanumangarhi:

  • हनुमानगढ़ी का निर्माण एक किले की आकृति में हुआ है तथा 76 सीढ़ियाँ चढ़ कर यहाँ पहुंचा जाता है, इस तीर्थ नगर में 10th सेंचुरी के प्राचीन मंदिर स्थित हैं। पौराणिक मान्यतों के अनुसार भगवान हनुमान से जुड़ी कई कहानियां इस जगह से जुड़ी हुई हैं

Raamkot:

  • यह एक हाई लैंड एरिया पर स्थित है तथा यहाँ पर कई पौराणिक मंदिर मौजूद हैं। ये जगह यह अयोध्या के प्रमुख आकर्षणों में से एक है | हिन्दू कैलेंडर के अनुसार यहाँ चैत्र मास यानी मार्च-अप्रैल में राम नवमी का पर्व बहुत ही वैभव व धूमधाम से मनाया जाता है | इस समय न केवल पूरे देश बल्कि विश्व भर से टूरिस्ट यहाँ आते हैं।

Shri Nageshwarnath Temple:

  • श्री नागेश्वर मंदिर में स्थापित शिवलिंग को बहुत प्राचीन काल का माना जाता है | अयोध्या के सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण तथा सम्मानित मंदिरों में से एक होने के कारण यहाँ महाशिवरात्रि के उत्सव पर पूरे देश से बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं | मंदिर का वर्तमान भवन 1750 ED में निर्मित हुआ था |
  • इसके अलावा कनक भवन, तुलसी समाकर भवन, त्रेता के ठाकुर, जैन मंदिर, राम की पैड़ी, सरयू नदी, गुलाब बाड़ी, कंपनी garden जैसी कई और भी जगह हैं जो आपकी अयोध्या स्पिरिचुअल टूर को कम्पलीट करती है।
  • Air India Express और Indigo अयोध्या के ले फिलहाल दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, और कोलकाता से डायरेक्ट फ्लाइट ऑपरेट कर रहें हैं। अयोध्या के सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन अयोध्या केंट के लिए इंडियन रेलवेज ने कई स्पेशल रुट्स लॉन्च कर दिए है।
  • हलाकि अयोध्या में अभी कई बड़े ब्रांड्स के होटल्स एंड रिसॉर्ट्स नहीं पहुंचे हैं, ताज के अलावा कई और टॉप ब्रांड्स अपनी properties वंहा construct करवा रहें हैं लेकिन फिलहाल क्लार्क Inn, Taraji Resorts, Park Inn by Radisson, Hotel Raghunandan Inn जैसी luxury accommodation के अलावा कई और ३-4 और 5 स्टार प्रॉपर्टीज मौजूद हैं।