IRCTC लेकर आया Rann Utsav package (Sept 9, 2023)

728

TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं

  • आईआरसीटीसी ने Rann Utsav package with train tickets नाम से एक ट्रैवल पैकेज लॉन्च किया है। अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 33,500 रुपए चुकाने होंगे। . वहीं दो लोगों को 19,000 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा। तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 16,750 रुपए का शुल्क देना होगा।
  • विशाखापत्तनम बंदरगाह पर अंतर्राष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन किया गया है। इस टर्मिनल को भारत के पूर्वी तट पर घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय क्रूज़ टूरिज्म को बढ़ावा देने की दृष्टी से महतवपूर्ण माना जा रहा है
  • महाराष्ट्र को पर्यटन मैप पर उजागर करने के लिए महाराष्ट्र सरकार पहली बार international tourism Festival करने जा रही है। ये festival 20-28 january 2024 के दौरान किया जायेगा।
  • ओमान ने पर्यटकों के लिए नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किये
  • मध्य प्रदेश सरकार राज्य के धार्मिक स्थलों को वायु सेवा से जोड़ने का प्लान बना रही है। इस मिशन को पूरा करने के लिए टूरिज्म मिनिस्ट्री वेंचुरा, अर्चना एयरवेज जैसी सरकारी योजनाओं की सहायता प्राप्त विमान कंपनियों की मदद ले रहा है
  • ASI ने adopt a Heritage 2.0 लॉन्च किया। इस पहल के तहत 3600 नए ऐतिहासिक पर कॉर्पोरेट जगत की मदद से पर्यटकों के लिए सुविधाएं दी जाएंगी
  • अंडमान और निकोबार के खुबसूरत beaches को और अधिक lively बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन सिलेक्ट समुद्र तटों पर 150 से अधिक shacks के लिए परमिट देने की योजना बना रहा है।
  • Radisson Hotel Group भारत में तेज गति से कर रहा है अपने brand का विस्तार
  • डोमेस्टिक फ्रंट पर इंडिगो एयरलाइन्स ने जहाँ delhi और ईटानगर के बीच डायरेक्ट connectiviy लांच की वहीँ international रुट्स का विस्तार करते हुए इंडिगो एयरलाइन्स एक ओर हैदराबाद और माले के बीच 31 अक्टूबर से सीधी उड़ान सेवा फिर से शुरू करने जा रही है वहीँ IndiGo ने गोवा के
  • MOPA एअरपोर्ट से अबू धाबी के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू की
  • मलेशिया एयरलाइन्स भारत में अपने नेटवर्क का विस्तार करते हुए कुआलालंपुर से अमृतसर, तिरुवनंतपुरम और अहमदाबाद के लिए अपनी सर्विस की शुरुआत करने जा रही है

We Interviewed:

  • ASMA AL HAJRY, Deputy Director General of Tourism Promotion, Ministry of Heritage and Tourism, Sultanate of Oman
  • ZUBIN SAXENA, Managing Director and Vice President of Operations, South Asia, Radisson Hotel Group