TravelTV.News – Hindi Special (March 4, 2023)

591

TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पोस्ट बजट टूरिज्म webinar को संबोधित किया
  • प्रधानमंत्री ने स्कूल के साथ मिलकर टूरिज्म को बढ़ावा देने के उपायों की ओर भी ध्यान आकर्षित किया
  • पूर्वोतर राज्यों में बदते पर्यटन का उदहारण गुवाहाटी इंटरनेशनल एअरपोर्ट की ओर से जारी एक ताज़ा आंकडे में सामने आया है, फ़रवरी महीने में 4 लाख से ज्यादा यात्री हवाई मार्ग से गोवाहाटी पहुंचे
  • दुनिया की सबसे बड़ी क्रूज लाइन M V गंगा विलास की पहली यात्रा डिब्रूगढ़ में पूरी हो गई है, 50 दिनों का अनोखा अनुभव देने वाली ये क्रूज शिप अपनी पहली यात्रा के बाद ही काफी लोकप्रिय हो गई है। यही कारण है कि इस अनोखे अनुभव के लिए आने वाले 2 सालों के लिए एडवांस बुकिंग हो गई है
  • महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम वीमेन ट्रैवलर को लाभ देने के लिए नई टूरिज्म पालिसी पर काम कर रहा है, इसके अंतर्गत MTDC सर्किट एंड पैकेज और महिलाओं द्वारा चलाये जाने वाले रिसॉर्ट्स में महिला यात्रियों को 20% तक की छूट मिलेगी।
  • भारत गौरव train की कड़ी में अब गर्वी गुजरात का नाम भी शामिल हो गया है । ये train delhi से रवाना होकर आठ दिनों तक गुजरात के सांस्कृतिक और हेरिटेज की झलक पर्यटकों को दिखाएगी।
  • दिल्ली एअरपोर्ट के टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 के सभी एंट्री और बोर्डिंग गेट्स पर digiyatra सेवा मार्च महीने के अंत तक पूरी तरह से शुरू हो जाएगी

साक्षात्कार:

  • नरेंद्र मोदी, प्रधान मंत्री, भारत